MP Sidhi News: महिला के साथ दुष्कर्म, हालत गंभीर, तीन आरोपी गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A shocking incident has emerged from Sidhi in Madhya Pradesh. Here three men Hawkishness with a widowed woman and then put a 4-foot long iron bar in her private part. The woman's condition remains critical and she is undergoing treatment at the hospital. The incident is from Amilia police station area.

मध्य प्रदेश के सीधी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक विधवा महिला के साथ तीन आदमियों ने दुष्कर्म किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में 4 फुट लंबी लोहे की सरिया डाल दी. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना अमिलिया थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उसी गांव के रहने वाले बताए गए हैं

#MadhyaPradeshNews #SidhiPolice #SidhiNews

Recommended