अमेठी में बाग में कई कौए मृत, मचा हड़कंप
  • 3 years ago
अमेठी जनपद में भी बर्ड-फ्लू ने दस्तक दे दी है। संग्रामपुर में एक बाग में कई कौए मृत पाने के बाद हड़कंप मच गया है।आनन-फानन में प्रशासनिक टीम ने पूरे इलाके को सील कर मृत कौवो को जांच के लिए भेज दिया है।पूरे इलाके को सेंनेटाइज़ किया जा रहा है।
दरअसल आज सुबह अमेठी के थाना संग्रामपुर के सरैयाकैथी गांव के एक बाग में ग्रामीणों ने कुछ कौवो को मृत अवस्था मे पड़े हुए देखा जिसकी सूचना उन्होंने स्वास्थ विभाग को दी।सूचना पाते ही स्वास्थ विभाग हरकत में आया और मौके पर स्वास्थ विभाग की टीम ने मृत कौवो को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।और पूरे इलाके को सील कर दिया ताकि कोई उधर आजा ना सके।इसके अलावा पूरे इलाके में सेनेटाइज़ेशन शुरू कर दिया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि गौरीगंज में बार्ड फ्लू के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है जिसे भी इससे जुड़े लक्षण दिखाई दे वो अविलंब वहां अपनी निशुल्क जांच कर सकता है।

सीएमओ आशुतोष दुबे ने बताया कि टीम को भेजा गया है, उसने सैंपल लिया और पक्षियों का निस्तारण कराया। सैंपल को जाँच के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही संग्रामपुर के डाक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि एरीये को सेनेटाज़ कराकर लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। स्थल जहां मृत पक्षी पाए गए वहां लोगों को आने जाने से रोका जाए।
Recommended