Lohri 2021: लोहड़ी पूजा विधि | Lohri Puja Vidhi | Lohri Puja Time 2021 | Boldsky
  • 3 years ago
The festival of Lohri is celebrated in many places in the country. On this day, Sri Krishna, Adishakti and Agnidev are specially worshiped. On the day of Lohri, install the idol or picture of Adishakti in the west direction in the house and light a mustard oil lamp. After this, put vermilion and bell peppers on the statue. Offer Sesame Laddus to the Lord in enjoyment. After this, take dry coconut and add camphor to it. Offer fire sesame seeds, sesame seeds, maize and peanuts in it, then revolve it 7 or 11 times.Lohri is such a special festival for everyone. But it is very special for a newly wed couple. Because on this day the new daughter-in-law of the house is again dressed as a bride. She then attends the festival of Lohri with her entire family. At the same time, by circumambulating Lohri, he receives blessings from the elders to remain happy in their married life. Know Lohri Puja Vidhi and Lohri Puja Time 2021.

लोहड़ी का पर्व हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले की रात को पूरे हर्षोल्‍लास से मनाया जाता है। लोहड़ी का पर्व देश में कई जगहों पर मनाया जाता है। इसे दिन श्रीकृष्‍ण, आदिशक्ति और अग्निदेव की विशेषतौर पर पूजा की जाती है। लोहड़ी के दिन घर में पश्चिम दिशा में आदिशक्ति की प्रतिमा या फिर चित्र स्‍थापित करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद प्रतिमा पर सिंदूर और बेलपत्र चढ़ाएं। भोग में प्रभु को तिल के लड्डू चढ़ाएं। इसके बाद सूखा नारियल लेकर उसमें कपूर डालें। अग्नि जलाकार उसमें तिल का लड्डू, मक्‍का और मूंगफली अर्पित करें फिर इसकी 7 या 11 बार परिक्रमा करें। लोहड़ी यूं तो सभी के लिए खास पर्व होता है। लेकिन न्‍यूलीवेड कपल के लिए यह बेहद खास होता है। क्‍योंकि इस दिन घर की नई बहु को फिर से दुलहन की तरह तैयार किया जाता है। इसके बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ लोहड़ी के पर्व में शामिल होती हैं। साथ ही लोहड़ी की परिक्रमा करके बड़े-बुजुर्गों से अपने शादी-शुदा जीवन के खुशहाल बने रहने का आशीर्वाद प्राप्‍त करती हैं। जानें लोहड़ी पूजा विधि और कैसे करें साल 2021 में लोहड़ी की पूजा ।

#Lohri2021 #Lohri2021PujaVidhi
Recommended