National Road Safety Week: जानिए भारत में सड़क पर चलना कितना और क्यों है खतरनाक | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Road Safety Week is happening across India from 11th January 2020 to 17th January 2020. It is the 31st road safety week that is being observed. The one-week long initiative across the subcontinent aims at making the streets safer. Many methods of spreading awareness will be implemented to ensure that India’s roads can edge closer to becoming a completely accident-free zone.

भारत में हर साल जनवरी महीने में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। वर्ष 2015 में यह दिवस 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया गया था। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी दी जाती है। मसलन आकस्मिक कारक के रूप में सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से पता चलता है कि कुल सड़क दुर्घटनाओं में 78.7 प्रतिशत चालकों की गलती से होती हैं।

#RoadSafetyWeek #11Janaury #OneindiaHindi

Recommended