France ने Rafale Jet और Panther Helicopter को लेकर India को दिया ये बड़ा Offer | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India and France have decided to intensify defence cooperation with Paris offering to shift 100 per cent assembly line for Panther medium utility helicopters as well as 70 per cent of the assembly line for Rafale fighters under “Make in India” rubric with full transfer of technology, people familiar with the matter said on Saturday.

भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग बेहद मजबूत हो रहा है. खासकर भारत अपनी सेना को आधूनिकीकरण करने में जुटा हुआ है. इसमें फ्रांस बड़ी भागीदारी निभाने को तैयार है. इसकी संभावना इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि फ्रांस राफेल से लेकर पैंथर चॉपर्स तक भारत में बनाने समेत, कई तरह के बड़े-बड़े ऑफर्स भारत को दे रहा है। इतना ही नहीं, फ्रांस ने भारत का यह अनुरोध भी स्वीकार कर लिया कि वो हमारे दुश्मन देशों को वो रक्षा तकनीक नहीं दे जिन्हें उसने भारतीय सेना के साथ साझा की है।

#IndiaAndFrance #RafaleJet #PantherChopper #OneindiaHindi

Recommended