कब्ज की समस्या से आसानी से पाये छुटकारा,बस खाने में शामिल करें ये चीज । Boldsky
  • 3 years ago
We use Chironji as a dried fruit in halva, kheer and many other sweet dishes. Chironji grains are like small lentils. These fruits are rich in natural properties. Chironji also has sufficient amount of protein. Very few people will be aware of the benefits of Chironji. Chironji benefits you in the problem of constipation. It has a cooling effect, it cools your stomach. Consumption of Chironji also enhances immunity. Consumption of Chironji also removes physical weakness.

चिरौंजी को हम हलवा, खीर और भी कई मीठे व्यंजनों में सूखे मेवे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। चिरौंजी के दाने छोटे-छोटे दाल की तरह होते हैं। ये मेवा प्राकृतिक गुणों से भरपूर होती है। चिरौंजी में प्रोटीन की भी पर्याप्त मात्रा होती है। बहुत कम लोगों को चिरौंजी के लाभ के बारे में पता होगा। चिरौंजी आपको कब्ज की समस्या में लाभ पहुंचाती है। इसकी तासीर ठंडी होती है ये आपके पेट को ठंडक पहुंचाती है। चिरौंजी का सेवन करने से रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। चिरौंजी के सेवन से शारीरिक कमजोरी भी दूर होती है।

#Chironji
Recommended