Bird Flu: Arvind Kejriwal का बड़ा फैसला, Gazipur Murga Mandi 10 दिन के लिए बंद । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
On the escalating scare of bird flu in the country, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on January 09 announced ban of import of live birds in Delhi and the Ghazipur poultry market will remain closed for 10 days.

कोरोना महामारी के बीच नॉनवेज के शौकीन दहशत में हैं। बर्ड फ्लू धीरे-धीरे देश के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले चुका है। अब तक 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है वहीं राज्य सरकारों ने भी हालात की समीक्षा की है। इसी बीच दिल्‍ली सरकार बर्ड फ्लू को लेकर काफी अलर्ट हो गई है। इसी क्रम में सरकार ने एक एहतियात के तौर पर एक बड़ा कदम उठाया है। गाजीपुर मुर्गा मंडी को सरकार ने 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है। सरकार ने इसके अलावा बाहर से भी मुर्गा-मुर्गी के दिल्‍ली लाने पर रोक लगा दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।

#BirdFlu #Delhi #ArvindKejriwal #Birds #Ghazipur

Recommended