राजौर के प्रसिद्ध स्थल ‘देहरा की गली’ में बर्फ से खेलते दिखें पर्यटक

  • 3 years ago
पूरे भारत में लोग खूबसूरत बर्फबारी के मजे लेने के लिए जम्मू और कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल "देहरा की गली" में आ रहे हैं। पूरे क्षेत्र को बर्फ की खूबसूरत सफेद परत से ढका हुआ देखा गया। पर्यटकों को खूबसूरत मौसम का आनंद लेते और बर्फ से खेलते हुए देखा गया। "देहरा की गली" सुरम्य पर्वत चोटियों और घने जंगल से घिरा हुआ है।

Recommended