Aurangzeb के भाई Dara Shikoh के कब्र की तलाश क्यों करवा रही है मोदी सरकार?जानें वजह | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Ministry of Culture recently set up a seven-member panel of the Archaeological Survey of India (ASI) to locate the grave of the Mughal prince Dara Shikoh (1615-59). He is believed to be buried somewhere in the Humayun’s Tomb complex in Delhi, one of around 140 graves of the Mughal clan.

बीजेपी सरकार औरंगजेब के भाई दारा शिकोह की कब्र की खोज करवाने में जुटी हुई है. इसके लिए पुरात्तव विभाग के विशेषज्ञों की एक कमेटी भी बनाई गई है. जो दारा शिकोह के कब्र को लेकर रिसर्च में जुटी हुई है. इतिहासकार मोहम्मद काजिम इब्ने मोहम्मद अमीन मुंशी की एक प्रसिद्ध किताब आलमगीर नामा में दारा शिकोह के बारे में जानकारी दी गई है। इस किताब में लिखा गया है कि, दारा शिकोह को हुमायूं के मकबरे में उस गुंबद के नीचे दफनाया गया था जहां अकबर के बेटे दानियाल और मुराद दफन हैं.

#DaraShikoh #Aurangzeb #ModiGovt #OneindiaHindi
Recommended