India vs Australia 3rd Test Day 2 Highlights: Rahane, Pujara survive as India 96/2 | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Australia have got rid of both India openers with Josh Hazlewood and Pat Cummins getting the wickets of Rohit Sharma and Shubman Gill, but not after the duo put on 70 runs for the first wicket. Captain Ajinkya Rahane and the experienced Cheteshwar Pujara then took the cautious approach and batted out the final hour of play without losing their wickets to make it India's day at the Sydney Cricket Ground.

च के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। बारिश की वजह से पूरे दिन 55 ओवर का खेल ही हो पाया था। दूसरे दिन मैच आधा घंटा पहले शुरू किया गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरु किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 105.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। इसके जवाब में दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 ओवर में 96 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर और कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा था, जबकि रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके।


#IndiavsAustralia #3rdTest #Day2Highlights
Recommended