BCCI writes letter to Cricket Australia regarding quarantine relaxation in Brisbane| Oneindia Sports

  • 3 years ago
The Brisbane Test is due to start on January 15 and the quarantine rules will restrict the players to just their hotel rooms after day's play. The BCCI on Thursday wrote to Cricket Australia seeking relaxation in hard quarantine protocol of Brisbane for the fourth Test to go ahead, reminding the host board that the visitors are done with the strict isolation that was agreed upon at the beginning of the tour. It is learnt that a top BCCI executive has written to CA head Earl Eddings citing to him the Memorandum of Understanding signed by the two Boards on the modalities of the tour which never had any specification on two hard quarantines in separate cities.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई अब आगे आया है. बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखा है. और ध्यान दिलाया है कि दौरे के शुरुआत में दो बार क्वारंटीन को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया था. साथ ही ये भी ध्यान दिलाया गया कि मेहमान टीम ने दौरे के शुरू में सहमति के अनुसार कड़े क्वारंटीन नियमों का पालन किया था. पता चला है कि बीसीसीआई के एक शीर्ष कार्यकारी ने दोनों बोर्डों की ओर से हस्ताक्षर किये गये समझौते पत्र का हवाला दिया, जिसमें अलग शहरों में दो कड़े क्वारंटीन प्रोटोकॉल का कोई जिक्र नहीं था. बता दें, ब्रिसबेन टेस्ट 15 जनवरी से शुरू होगा और क्वारंटीन नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को दिन के खेल के बाद अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना होगा.

#TeamIndia #INDvsAUS #BCCI

Recommended