US Capitol Violence: Kumar Vishwas बोले- अंधभक्तों की फौज से सबक लेने की जरूरत | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The way violence took place in America, the world's most powerful and oldest democracy, is being condemned all over the world. The famous poet Kumar Vishwas criticized the violence in US capitol and warned countries and citizens around the world. He said that followers of domineering and complacent heroes can take any country into the trough and the US Capitol is the latest proof of this.

दुनिया के सबसे ताकतवर और सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में जिस तरह से हिंसा हुई, उसके बाद पूरी दुनिया में इसकी निंदा हो रही है। मशहूर कवि कुमार विश्वास ने यूएस कैपिटॉल में हुई हिंसा की आलोचना करते हुए दुनियाभर के देशों और नागरिकों को चेताया है. उन्होंने कहा कि वर्चस्ववादी और आत्ममुग्ध नायकों के अनुयायी किसी भी देश को गर्त में ले जा सकते हैं और US Capitol इसका ताजा सबूत है.

#USCapitolViolence #KumarVishwas #AmericaNews

Recommended