US Capitol Violence : Donald Trump को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग बढ़ी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
अमेरिकी संसद परिसर कैपिटल बिल्डिंग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की हिंसा की चारों तरफ निंदा हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग तेज होने लगी है. अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर और शीर्ष डेमोक्रेट नेता नेंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के पद से हटाने की मांग की है. नेंसी पेलोसी ने कहा है कि अगर ट्रंप को 25वें संशोधन के तहत नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस महाभियोग के साथ आगे बढ़ सकती है.

The violence of supporters of President Donald Trump is being condemned in the US Parliament Capitol Building. The demand for the removal of Donald Trump from the presidency has started intensifying. Nancy Pelosi, speaker and top Democrat leader of the US House of Representatives, has demanded the removal of Donald Trump from the post of President. Nancy Pelosi has said that if Trump is not removed under the 25th amendment, the Congress can move forward with impeachment.

#America #USViolence #Washington
Recommended