Farmers Protest: Farm Laws पर किसानों और सरकार के बीच 8 वें दौर की बैठक आज | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज आठवें दौर की बातचीत होगी. बारिश और कड़ाके की ठंड में किसान संगठन पिछले 43 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर डटे हुए हैं. अब तक सात दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन बीच का रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है. किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों को वापस लिए बगैर बात नहीं बन सकती. प्रदर्शनकारी किसानों ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर ट्रैक्टर रैलियां निकालीं,वहीं केंद्र सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वो अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है.

There will be an eighth round of talks between the central government and the farmers' organizations today. Farmers' organizations have been demanding the repeal of agricultural laws on Delhi's borders for the last 43 days due to the rains and the harsh cold. Seven rounds of talks have been held so far, but the middle path is not visible. Farmers say that without withdrawing agricultural laws, things cannot be done. The protesting farmers took out tractor rallies to demand their withdrawal of three new agricultural laws, while the central government has also made it clear that it is not ready to step back.

#FarmersProtest #SinghuBorder
Recommended