Farmer Protest : Farmer Laws के विरोध में किसानों का आज Tractor March | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The farmers' movement continues on different borders of Delhi. From today onwards, farmers have intensified the movement. Today is the farmers' tractor march on the Eastern and Western Peripheral Expressway. Farmers will be on the roads with tractors from 11 am. It is being told that more than three thousand tractors can be involved in March. On January 26, farmers will also participate in the parade carrying a tractor in the Republic Day celebrations. And today's tractor march is called by farmers on January 26 rehearsal.

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. आज से किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है. ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज है. 11 बजे से किसान ट्रैक्टर के साथ सड़कों पर होंगे. बताया जा रहा है कि मार्च में तीन हजार से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हो सकते है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में किसान भी ट्रैक्टर लेकर परेड में शामिल होंगे. और आज के ट्रैक्टर मार्च को किसानों ने 26 जनवरी की रिहर्सल कहा है.

#FarmerProtest #TractorMarch #oneindiahindi
Recommended