स्मृति ईरानी के विरूद्ध मानहानि का वाद

  • 3 years ago
अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह शनिवार को अपने अधिवक्ता के साथ सुलतानपुर दीवानी न्यायालय में एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंची। यहां उनके अधिवक्ता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरूद्ध मानहानि का वाद दर्ज कराने के लिए वाद दाखिल किया है। उक्त मामले और पूर्व में वर्तिका द्वारा 23 दिसंबर 2020 को दायर कराए गए परिवाद में कोर्ट ने आज फिर से सुनावई की, काफी देर की सुनवाई के बाद स्पेशल जज पीके जयंत ने दोनों मामलों में 11 जनवरी की तिथि नियत की है।
#Vartikasingh #Smritiirani #Amethi

आज दीवानी न्यायालय हर ओर से पुलिस से घिरी रही। वर्तिका सिंह अपने अधिवक्ता के साथ पहले कोर्ट में गई, कोर्ट की कार्यवाही पूरी होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात किया। वर्तिका ने कहा कि 23 दिसंबर को दायर परिवाद में आज उसने कोर्ट में एविडेंस सम्मिट कर दिए हैं। साथ ही हमने उनके (स्मृति ईरानी) ऊपर मानहानि का केस दायर किया है। उन्होंने देश के सामनें ये कहा है कि, 'मेरा सीधाr सम्बंध उस पार्टी (कांग्रेस) से है। जबकि मैंने माननीय न्यायालय में सारे प्रमाण दे दिए हैं कि मेरा किसी से कोई सम्बंध नहीं है। मैं देश की एक अंतरराष्ट्रीय प्लेयर हूं जो मैंने देश को रिपेजेन्ट किया है, मैं राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हूं।' मेरी छवि को स्मृति ईरानी ने देश और मीडिया के सामनें बदनाम करने की कोशिश की है। वो मुद्दे की बात नहीं कर रही हैं, मैंने उनकी रिकार्डिंग दिया है, उनके निजी सचिव के भ्रष्टाचार का सबूत दिया है। वर्तिका ने दावा किया है कि, केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव द्वारा मुसाफिरखाना कोतवाली में 23नवंबर 2020 को कराई गई एफआईआर से एक महीने पहले उसने स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह को स्वयं के साथ हुए भ्रष्टाचार से जुड़े मामले का शिकायती पत्र दिया था। वर्तिका का आरोप है कि, स्मृति ईरानी ने कहा था कि पैसे ले लो और चली जाओ। मेरे सवाल है उनसे जब मैंने पैसे दिए नहीं तो ले क्यों लूं?

Recommended