Farmer Protest: ठंड और बारिश के बीच Delhi Border पर डटे किसान, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

The agitation of farmers on the borders of Delhi against the new agricultural laws continues even on the 40th day. The farmer is not ready to retreat at any cost. In the midst of bitter cold, rain is also testing their patience. Farmers have faced a lot of problems due to the rains for two consecutive days. However, despite all this, he is not encouraged and farmers organizations have also given ultimatum to the government for their demands.


नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आंदोलन 40वें दिन भी जारी है. किसान किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं है. कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश भी उनके सब्र का इम्तिहान ले रही है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि इन सबके बावजूद उनका हौसला डिगा नहीं है और किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को अल्टिमेटम भी दे दिया है।

#FarmerProtest #DelhiWeather #DelhiRain
Recommended