Neha Kakkar ने नाश्ता करते हुए Fans से पूछी उनकी पसंद | Boldsky

  • 3 years ago
Bollywood's famous singer Neha Kakkar is very active on social media, she is often seen sharing photos and videos with her fans on her Instagram. Recently Neha Kakkar shared a picture from her Instagram account. Singer is seen doing breakfast in this photo. However, the special thing is that Neha Kakkar Photos is drinking tea and juice together with paratha. Sharing this picture, Singer wrote in the caption, "Tea or juice, what would you like to drink? I have both."

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अकसर अपने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर साझा की है. इस फोटो में सिंगर ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही हैं. हालांकि, खास बात यह है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Photos) पराठे के साथ चाय और जूस एक साथ पी रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "चाय या जूस, आप क्या पीना पसंद करेंगे? मेरे पास दोनों है."

#Nehakakkar #Rohanpreet #Viralvideo

Recommended