उज्जैन: नए साल का आगाज, महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

  • 3 years ago
उज्जैन। नया साल यानि की 2021 का आगाज हो चुका है। और इस का स्वागत बड़े की हर्षोल्लास से किया गया। उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्त भक्ति में लीन नजर आए। नए साल की पहली भस्मारती में कोरोना महामारी के कारण भक्त शामिल नहीं हो पाए। महाकाल में कोरोना महामारी के कारण भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है। हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करते थे लेकिन इस वर्ष पंडे पुजारियों की उपस्थिति में बाबा महाकाल की भस्मारती की गई। बता दे कि पूरी दुनिया में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अपने-अपने अंदाज में करते है। ऐसे में हजारो की तादाद में श्रद्धालु अपने नए साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना से भी करते है। इसी को लेकर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।

Recommended