रेल रोको आंदोलन करने वाली रेलवे संघर्ष समिति हुई फेल

  • 3 years ago
नेपानगर में रेल रोको आंदोलन करने वाली रेलवे संघर्ष समिति हुई फेल, आमजनता ने पटरी पर उत्तर कर किया रेल रोको आंदोलन। गुस्साई महिलाओ सामने भारी पुलिस बल भी हुआ फेल स्टेशन के दूसरे रास्ते से पुलिस का झुंड तोड स्टेशन मे दाखिल हुई महिलाए, पुलिस रोक पाने में भी नाकाम l महिलाओं की हिम्मत को देख नगर की आमजनता भी स्टेशन पर भी दाखिल l हजारो की संख्या में लोग पटरी पर पहुंच गए, कुछ ऑटो चालक और महिलाए रेलवे ट्रेक पर लेट गए, रेलवे ट्रेक पर खडे होकर नारेबाजी करने लगे, पुलिस बार बार समझती रही लेकिन आमजनता ने एक नही मानी, करीब 2 घंटे यह प्रदर्शन चला रेल विभाग के अधिकारियों ने ट्रेनों के स्टॉपेज को दोबारा शुरू करने के लिए 1 सप्ताह का समय मांगा जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

Recommended