साल 2021 के पहले दिन दिल्ली में तापमान पहुंचा 1.1 डिग्री, IMD ने दिया बारिश-ओले गिरने का अलर्ट
  • 3 years ago
नई दिल्ली। Weather in Delhi NCR today. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में साल 2021 के पहले दिन की शुरुआत घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के बीच हुई है। शुक्रवार सुबह सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी पर दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, कोहरे के चलते दिल्ली के कई इलाकों जैसे- आईटीओ, राजघाट, मुंडका और डीएनडी फ्लाईओवर पर विजिबिलिटी भी काफी कम है, जिसकी वजह से वाहन चालकों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 3 जनवरी से 5 जनवरी के बीच बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया है।

Recommended