Fans likely to watch IPL 2021 and England tour of India in Stadium | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The 15th edition of the IPL 2021 will begin in the month of April. The good news coming in from the quarters of Ministry of Youth Affairs and Sports is that the government has decided to allow entry of 50% fans in the stadium for IPL and other sporting events in the country. The news should be welcomed by the Board of Cricket Control of India (BCCI) and IPL fans as IPL 2020 in UAE was played without the fans in the stadiums. As per the latest set of SOPs issued by the Sports Ministry, 50 per cent attendance at stadium has been permitted along with the stipulation of a COVID-19 task force being set up by tournament organizing committees and in the BCCI’s case IPL Governing Council.

2020 खत्म होने जा रहा है. और नए साल में भारत सरकार ने क्रिकेट फैन्स को बड़ी सौगात दी है. जी हाँ, टीम इंडिया के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वो ये कि अब क्रिकेट स्टेडियम में फैन्स मैच देखने जा सकेंगे. उसके लिए गाइडलाइंस जारी किये गए हैं. और आगामी इंग्लैंड के खिलाफ सीरिज और आईपीएल के लिए फैन्स को इजाजत मिली गयी है. वे स्टेडियम जाकर मैच का आनंद उठा सकते हैं. आपको बता दें, सरकार ने IPL 2021 और भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान स्टेडियम में 50 फीसद फैंस (50% Fans) के आने को हरी झंडी दी है. IPL के 15वें सीजन का आयोजन अप्रैल में होना है. और इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स ने स्टेडियम में 50 फीसद फैंस के आने की अनुमति दे दी है. सरकार की ओर से 50 फीसद फैंस की अनुमति सिर्फ BCCI की T20 लीग के लिए ही नहीं बल्कि देश में होने वाले दूसरे खेल इवेंट के लिए भी दी है.

#IPL2021 #BCCI #TeamIndia
Recommended