India vs Australia 3rd Test: Umesh Yadav out of Test Series, Natarajan to replace| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India were given a big blow during the second Test match at MCG when pacer Umesh Yadav limped off the field due to an injury he picked while bowling in the second innings. India were already missing the services of seasoned fast bowlers Mohammed Shami and Ishant Sharma and Umesh’s injury added salt to the wounds. It has been reported that Umesh has flown back to India due a calf muscle tear and he will miss the rest of the series. It said that Team India has decided to add left-arm seamer Thangarasu Natarajan to the squad for the third Test in place of Umesh.

ऑस्ट्रेलिया से बुरी खबर है. भारतीय टीम से आ रही है. और फैंस को झटका लगने वाला है. उमेश यादव पूरी टेस्ट सीरिज से ही बाहर हो चुके हैं. उमेश यादव चौथा टेस्ट मैच भी न खेल पाएंगे. चोट की वजह से वो टेस्ट सीरिज से बाहर हो चुके हैं. और चोटिल होने का सिलसिला भारतीय टीम में लगातार जारी भी है. इशांत शर्मा पहले ही चोट की वजह से दौरे पर नहीं आए. इसके बाद मोहम्मद शमी चोट की वजह से निकल लिए. अब उमेश यादव चोट की वजह से भारत लौट रहे हैं. इस दौरान बस राहत देने वाली बात ये है कि आपकी टीम ने मेलबर्न टेस्ट मैच जीता है. और उनकी जगह टी नटराजन के बतौर बैक अप गेंदबाज शामिल किए जाने की खबर है. बुधवार की रात ही उमेश भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

#TNatarajan #UmeshYadav #Sydney
Recommended