Fawad Alam scores century against New Zealand after 11 years of Gap| Oneindia Sports

  • 3 years ago
Pakistan batsman Fawad Alam has brought up a career-defining Test century against New Zealand at Bay Oval on Wednesday. The tourists were in dire straits at Mount Maunganui, crumbling to 4/75 in pursuit of 373 runs for an unlikely victory in the fourth innings. But Alam combined with newly-appointed captain Mohammad Rizwan to survive more than 63 overs at the crease together in a gritty 165-run partnership. The 35-year-old Alam brought up his century in 236 deliveries, ending an 11-year drought in Test cricket.

पाकिस्तान में एक बल्लेबाज है. नाम है फवाद आलम. बहुत कम ही लोगों को फवाद आलम के बारे में पता होगा. कभी लाइमलाईट में आए नहीं. पर इन दिनों चर्चा में है. वो इसलिए क्योंकि इन्होने शतक जमाया है. दिलचस्प बात ये है कि फवाद आलम ने लगभग 11 सालों के बाद शतक लगाया है. इस दौरान फवाद आलम ने सिर्फ इन्तजार किया. अपनी बारी का. कि कब पाकिस्तान टीम उन्हें मौका देगी, फिर खेलने के लिए. घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए. 55 से उपर का एवरेज रहा. पर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ही कब स्थायी नहीं रही तो खिलाड़ी कहाँ से स्थायी रूप से टिकने वाले हैं. हमेशा अनदेखी की गयी. 10 साल टीम से बाहर रहने के बाद पिछले साल वापसी करने फवाद आलम ने दमदार शतक बनाया.

#FawadAlam #NewZealand #Pakistan

Recommended