इंदौर में दूध उत्पाद विक्रेताओं का प्रशिक्षण हुआ

  • 3 years ago
इंदौर में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा "खाद्य सुरक्षा एवं उनके मापदंडों" पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में दूध और उससे बनने वाले उत्पादों जैसे पनीर, घी, चक्का, मावा आदि के निर्माताओं और दूध विक्रेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षक रामनाथ सूर्यवंशी और याशी श्रीवास्तव ने दूध उत्पादों के शुद्धतपूर्ण निर्माण पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र और इंदौर दूध विक्रेता संघ सहयोगी थी।

Recommended