BJP की सरकार आने के बाद ओछी राजनीति क्‍यों होने लगी : अनुराग भदौरिया

  • 3 years ago
राहुल की इटली यात्रा पर बीजेपी vs कांग्रेस, ग्रैंड ओल्ड पार्टी के 135 साल, चुनौतियों के अंबार, राहुल गए मिलान, कब तक घमासान? इन मुद्दों पर सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा, मुझे पता नहीं कि बीजेपी की सरकार आने के बाद ये ओछी राजनीति क्यों होने लगी. जो अपनी बेटियों का एडमिशन करवाने के लिए विदेश जाए, उस पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं. अगर आपका परिवार है तो आपको उसकी जिम्मेदारियां भी उठानी चाहिए.#RahulGandhiInItaly #DeshKiBahas

Recommended