PM Modi ने 100वीं Kisan Rail को दिखाई हरी झंडी, जानिए इसकी खासियत | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Prime Minister Narendra Modi on Monday said that the "Kisan Rail" was a big step towards empowering the farmers of the country and increasing their income. He said that the rail service has hugely strengthened small and marginal farmers who account for 80 per cent of the peasantry in country. Watch video,

पीएम मोदी ने आज देश की 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालिमार तक चलेगी. और 2132 किमी की दूरी 40 घंटे से कम समय में तय करेगी. बता दें कि भारतीय रेलवे ने इसी साल 7 अगस्त को किसान रेल की शुरुआत की थी. उसके बाद से सिर्फ 5 महीने के भीतर अब 100वीं किसान रेल को पीएम मोदी ने आज हरी झंडी​ दिखाई. आइए जानते हैं कि क्या है इस ट्रेन की खासियत और ये क्यों है महत्वपूर्ण ?

#KisanRail #PMModi
Recommended