Noida: Transwoman बनकर Cafe चला रहीं हैं Urooz, Community के लिए बनीं Inspiration । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Urooz Hussain, a transgender woman, has started a cafe at Sector 119, Noida and hopes that this will inspire others from her "community." "I was subjected to harassment at my workplaces so I decided to start my own cafe that treats everyone equally. I hope this will inspire others from my community,"

उरूज हुसैन एक ट्रांसजेंडर महिला हैं जो अपने समाज के लोगों के लिए मोटिवेशन दे रही हैं। वर्कप्लेस पर उत्पीड़न से तंग आकर इन्होंने अपना कैफे खोला है। नोएडा सेक्टर 119 में ये कैफे ओपन किया है जिसका नाम उन्होंने स्ट्रीट टैंपटेशन रखा है। उनका कहना है कि ये कैफे हर किसी के साथ एक समान व्यवहार करता है। 'मेरा वर्कप्लेस में कई बार उत्पीड़न हो चुका है। मुझे व्यवहारिक असमानता का सामना करना पड़ा।' जिसके बा उन्होंने इस कैफे को खोलने का फैसला किया ,साथ ही उरोज हुसैन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये मेरे समुदाय से दूसरों को इंस्पायर करेगा.

#India #UttarPradesh #TransWoman #StreetTemptation #Noida

Recommended