Shubman Gill के तारीफों में McGrath ने बांधे पुल, कहा- ये खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल का| Oneindia Sports

  • 3 years ago
Former Australia pacer Glenn McGrath praised Shubman Gill and recalled how the Indian batsman had impressed him in the third ODI at Sydney. Gill had scored 33 runs off 39 balls in the third ODI against Australia earlier this month. The right-handed batsman also impressed the legendary bowler McGrath after his knock on the Boxing Day Test on Saturday.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। दोनों खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया। मोहम्मद सिराज ने जहा पहली पारी में गेंदबाज़ी के दौरान 2 विकेट चटकाए तो वही बल्लेबाज़ी के दौरान शुभमन गिल ने 45 रन बनाये। हां ज़रूर इस दौरान वो अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कइयों का दिल जीत लिया। शुभमन गिल की इस पारी को देख पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा काफी ज्यादा प्रभावित हुए।

#INDvsAUS #ShubmanGill #GlennMcgrath

Recommended