NDA से अलग हो रहे सहयोगी दल,चार महीनों में 4 पार्टियों ने छोड़ा BJP का साथ | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Angered by the attitude of the Narendra Modi government at the Center on the issue of new agricultural legislation and farmers' agitation, the National Democratic Party, a BJP ally in Rajasthan, has left the NDA. RLP President Hanuman Prasad Beniwal announced it himself. This is the fourth party to leave the NDA in the last four months. Earlier in September, the BJP's oldest ally Shiromani Akali Dal left the NDA on the issue of farmers. Harsimrat Kaur, who was a minister in the Modi government, resigned on the issue of farmers

नए कृषि कानून और किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रवैये से नाराज होकर शनिवार को राजस्थान में बीजेपी की सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने NDA छोड़ दी है. RLP के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद बेनीवाल ने खुद इसका एलान किया. पिछले चार महीनों में एनडीए छोड़ने वाली यह चौथी पार्टी है. इससे पहले सितंबर में किसानों के मुद्दे पर ही बीजेपी के सबसे पुराने साथी शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए छोड़ दी थी. मोदी सरकार में मंत्री रहीं हरसिमरत कौर ने किसानों के मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया था.

#NDA #BJP #PMModi
Recommended