Modi Govt. के एक फैसले से हो सकता है BCCI को 900 करोड़ का नुक्सान| Jay Shah| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Speaking to ANI, a board member who attended the meeting said that the secretary and treasurer will speak to the government and look at a way to get tax exemption for the two showpiece events that India is to hold. "We are set to host the 2021 T20 World Cup as well as the 50-over World Cup in 2023. We need to speak to the government to see if we can get tax exemption and for this we have decided that our secretary Jay Shah and treasurer Arun Dhumal will speak to the government.

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने भारतीय बोर्ड से पिछले कुछ महीने पहले कहा था कि अगर भारत को आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 और आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करनी है तो फिर ऐसे में आइसीसी को कर में छूट यानी tax में रियायत चाहिए होगी। अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऐसा नहीं करता है तो फिर इन दोनों विश्व कपों का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में किया जाएगा। आपको बता दें, बीसीसीआई दोनों टी20 और वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही करना चाहती है इस लिए बोर्ड ने AGM में बीसीसीआइ सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल को ये जिम्मेदारी दी है की वो भारत सरकार से बात कर के ICC को दोनों वर्ल्ड कूपों के लिए कर में छूट दिलाये।

#BCCI #ICC #ModiGovernment

Recommended