Air Pollution: दिल्ली का AQI पहुंचा 400 के पार, देखें रिपोर्ट
  • 3 years ago
दिल्ली-एनसीआर की हवा दिनोंदिन जहरीली होती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली के प्रमुख 16 इलाकों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं अन्य इलाकों का एक्यूआई भी 300 के पार है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली की हवा खराब होने का एक प्रमुख कारण वायु की धीमी गति है जिसकी वजह से प्रदूषित हवा और धूल कण एक जगह जमा होकर प्रदूषण उत्पन्न कर रहे हैं। आगे पढ़ें किन 16 इलाकों की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है.
#Airpollution #LancetPlanetaryHealthmagazine #Dethsfrompolltion
Recommended