Farmer Protest: किसानों को सरकार की एक और चिट्ठी, फिर भेजा बातचीत का प्रस्ताव | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Thursday was the 29th day of the farmers' demonstration. Farmers are stuck in the midst of bitter winter. The farmers still say clearly that until the bill is not returned, they will be sitting like this. Meanwhile, the central government has once again written to the farmers and offered to negotiate. The government has written in the letter that it is ready to discuss. A letter has been written by the Central Government to tell the farmers the date and time for the next dialogue. At the same time, former Congress President Rahul Gandhi met the President on the issue of agricultural law, after which he attacked the central government. And big news of the day.

गुरुवार को किसानों के प्रदर्शन का 29वां दिन रहा. कड़ाके की सर्दी के बीच किसान डटे हुए है. किसानों का अभी भी साफ कहना है कि जब तक बिल वापिस नहीं होगा तब तक ऐसे ही बैठे रहेंगे. इस बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर से किसानों को चिट्ठी लिखकर बातचीत की पेशकश की है. सरकार ने चिट्ठी में लिखा है कि वो चर्चा करने के लिए तैयार है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को अगली वार्ता के लिए तारीख और समय बताने के लिए पत्र लिखा है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Recommended