पुलिस की मौजूदगी में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती
  • 3 years ago
शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118 वीं जयंती किसान दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।  बुधवार को कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118 वीं जयंती किसान दिवस के रूप में हवन यज्ञ कर मनाई गई। रालोद के प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार, रालोद जिला महासचिव अरविंद पंवार सहित रालोद के नेताओं ने चौधरी साहब की प्रतिमा पर पुष्प माला डाली। सतबीर पंवार ने कहा कि हम लोगों को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा था। चौधरी साहब ने 1954 में पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकार के द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक का विरोध किया था, जिसे सरकार को वापस लेना पड़ा था। चौधरी साहब किसानों के मसीहा थे। इस दौरान किसान नेता सुनील पंवार, बिजेंद्र भारसी, भीम नाला, बाबा धूमसिंह, योगेश भभीसा, पूर्व प्रधान पप्पू, सुधीर जावला प्रधान सहित आदि मौजूद रहे। 
Recommended