एडीजी जोन पहुँचे गौरीफंटा बॉर्डर ,जांची सुरक्षा व्यवस्था

  • 3 years ago
लखीमपुर-खीरी जिले में दौरे पर पहुंचे पुलिस महकमे के एडीजी जोन एसएन साबत बुधवार की सुबह भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर भी पहुंचे और जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर तैनात भारतीय व नेपाली सुरक्षाकर्मियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। एडीजी जोन को बॉर्डर पर गंदगी का अंबार दिखाई दिया। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीनस्थों को साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।जिले पर अधीनस्थों के साथ बैठक करने के बाद बुधवार की सुबह एडीजी जोन एसएन साबत बुधवार की सुबह पुलिस अमले के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित गौरीफंटा कोतवाली में पहुंचे और कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बार्डर क्षेत्र में अपराध के बाबत भी जानकारी हासिल की। गौरीफंटा कोतवाली के रंग रोगन व साफ-सफाई की व्यवस्था को देख उन्होंने कोतवाल रमेश चंद्र यादव सहित सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की। इसके बाद एडीजी जोन बॉर्डर पर पहुंचे जहां उन्हें गंदगी का अंबार दिखाई दिया।

Recommended