Breaking news: नगर परिषद आयुक्त तालाब प्रकरण में पहुंचे न्यायालय ,न्यायालय के कुर्की आदेश में 5 तारीख तक राहत

  • 3 years ago
नगर परिषद आयुक्त तालाब प्रकरण में पहुंचे न्यायालय
टोंक नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव ने बताया कि ।।नगर परिषद तालाब के सौंदर्य करण व साफ सफाई प्रकरण को लेकर जो कुर्क करने का आदेश हुआ था इसको लेकर आज हम कोर्ट में जवाब देने पहुंचे है ।
हमने फरियाद की है कि इस आर्डर को निरस्त किया जाय।। ओर तालाब के सौंदर्यकरण व सफाई के लिए डी.पी.आर. तेयार कर राज्य सरकार को भेज दी है।। अब बजट का इंतज़ार है ।।
न्यायालय ने 5 तारीख तक हमें राहत दी है।। उसके बाद अगर कुछ नहीं कर पाते है तो आदेश की पालना नगर परिषद खुद करवाएगी।।

Recommended