बैंक खाता बंद करवाने से पहले जान लें ये नियम

  • 3 years ago
बैंक खाता बंद करवाने से पहले जान लें ये नियम
#Ruleofbanks #Statebankofindia #Punjabnationalbank #Bankofindia #Icicibank #Reservebankofindia
वाराणसी. बैंकों के कई नियम से उपभोक्ता अंजान हैं। इसी अंजाने में अक्सर उन्हें शुल्क या जुर्माना तक भरना पड़ता है। बैंक अकाउंट बंद करने को लेकर भी कुछ ऐसा ही है। अगर आपने एक से ज्यादा बैंक खाते खोल रखे हैं और इसे बंद करना चाहते हैं तो इस काम के लिये बैंक आपसे शुल्क वसूल सकता है। हालांकि इस जुर्माने से बचा भी जा सकता है, लेकिन उसके लिये आपको इस बारे में पूरी जानकारी जरूरी होनी चाहिये। पहले लोग एक साथ कई बैंक अकाउंट रखते थे। पर अब जब से बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेेटेन करने का नियम लागू है और आयकर रिटर्न (Income Tax Return) में भी इसकी पूरी जानकारी देना अनिवार्य हो गया है। तो बिना लोग बिना जरूरत के खाते बंद कर रहे हैं। पर बैंक अकाउंट क्लोज करने पर भी शुल्क वसूलते हैं। निजी और सरकारी बैंकों में इसके चार्ज अलग-अलग हैं।

Recommended