जयमाल में अवैध असलहा संग फोटोशूट कराना युवक पर पड़ा भारी
  • 3 years ago
कोरोना काल में यूपी सरकार कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कर रही है। पर कुछ लोगों ने इसे मजाक बना रखा है। कन्नौज में एक शादी में एक युवक ने अवैध असलहेे से जहां कई राउंड हवाई फायरिंग वहीं जयमाल के समय दूल्हा दुल्हन के साथ फोटो भी शूट कराया। अब यह तस्वीरें युवक की तस्वीरें वायरल हो गई। उसके बावजूद शादी में लिमिट से अधिक भीड़ थी। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने शादी समारोह के आयोजक पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। और अवैध असलहा के साथ फोटो शूट कराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। और उसके साथी की तलाश की जा रही है।
#wedding #Illegalweapons #Corona

जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को स्थानीय निवासी राजबहादुर गौतम के बेटी की शादी थी। जयमाल कार्यक्रम में एक युवक तमंचा लेकर फोटो शूट कराने लगा। बताया जा रहा है कि युवक ने कई राउंड हवाई फायरिंग की थी। फोटो शूट के बाद युवक हाथ में तमंचा लेकर शादी समारोह में घूमता रहा। इसी दौरान किसी ने युवक की तस्वीरें और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि अवैध तमंचा लेकर एक युवक का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। शादी का आयोजन करने वाले आयोजक काफी भीड़ भाड़ इकट्ठा किए थे और मास्क नहीं लगाए थे। सोशल डिस्टेंस का भी कोई पालन नहीं हो रहा था तो उन पर 188 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। मामले में अवैध असलहा के साथ फोटो शूट कराने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है।
#Uppolice #FIR #Kannauj
Recommended