कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 वर्ष की उम्र में निधन

  • 3 years ago
सोमवार को कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया और वोरा के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से पीएमओ ने ट्वीट किया, "मोतीलाल वोरा जी उन वरिष्ठतम कांग्रेसी नेताओं में थे, जिन्हें दशकों तक राजनीतिक करियर में विशाल प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव था।" दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पार्टी नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे।" पत्रकारिता से अपना करियर शुरु करने वाले मोतीलाल वोरा 1967 में राजनीति में प्रवेश किया था। वह दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे मोतीलाल वोरा को सोनिया गांधी का भी बेहद करीबी नेता माना जाता था। कई सालों तक वाह पार्टी के राष्ट्रीय कोर्ट कोषाध्यक्ष भी रहे हैं।

Recommended