नए साल का आगाज बारिश के साथ, 25 दिसंबर को कोहरे के लिए रहिए तैयार
  • 3 years ago
यह साल तो बारिश के लिहाज से बेकार ही रहा। लेकिन आने वाला साल के पहले दिन बारिा की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि नए साल 2021 का आगाज बारिश के साथ होने वाला है। बारिश के बाद सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करेगी। बारिश के चलते ठंड गहरा सकती है। वहीं मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने अगले 36 घंटे में कड़ाके की ठंड की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते 1 से 3 जनवरी के बीच हल्‍की बारिश होने की संभावना है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

मेरठ और पश्चिम उप्र के कुछ जिलों में 1 और 2 जनवरी को बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। साल के अंत तक न्यूनतम औसत तापमान में काफी कमी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि एक जनवरी 2021 को बारिश हल्‍की रहेगी लेकिन इससे कंपकंपी बढ़ेगी। #Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

आज मंगलवार को तापमान की बात करे तो अधिकतम तापमान इस समय 24 डिग्री सेंटीग्रेट है। जो कि सोमवार की अपेक्षा दो डिग्री बढ़ा हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान इस समय 8 डिग्री पर बना हुआ है। जो कि सोमवार की अपेक्षा एक डिग्री कम है। वहीं हवा प्रदूषण अपने घातक स्तर पर है। इस समय मेरठ और आसपास के जिलों का एक्यूआई 350 तक पहुंच चुका है। वायुमंडल में प्रदूषण के कण चिपके होने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। जबकि हवा की रफ्तार इस समय सबसे कम यानी 1:5 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर को जबरदस्त कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
#Cold #Temprature #Meerut
Recommended