शारीरिक संबंध कितनी देर बनाना चाहिए | संबंध बनाने का समय | Boldsky
  • 3 years ago
बदलती लाइफस्टाइल का लोगों के रोजाना के कामकाज में बहुत असर पड़ता है। मौजूदा समय में लोग ना तो अपने खाने पीने का ध्यान रख पा रहे हैं और ना ही सुकून की नींद ले पा रहे हैं। दूसरी तरफ काम का बोझ उन्हें सिर्फ तनाव में धकेल रहा है। इन सब नकारात्मकता की वजह से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आ जाता है और इसमें से ही एक परेशानी है शारीरिक कमजोरी। इस समस्या के कारण व्यक्ति संबंध बनाने के दौरान अपने पार्टनर को पूर्ण खुशी नहीं दे पाता है। कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है कि एक अच्छा शारीरिक संबंध कितनी देर तक का होना चाहिए। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आखिर विज्ञान इस सवाल का क्या जवाब देता है।

How long can you last without physical relation, before abstinence starts negatively influencing and affecting your overall health? How well do you know your "physical relation watch"? How well can you interpret your "need" for having physical relationship? Can this need be calmed and oppressed just by the tender gestures of your partner or do you need an entire physical relationship "show" to feel completely satisfied?

#PhysicalRelationshipKitniDerBananaChahiye
Recommended