भाई ने इस वजह से ली भाई की जान, पुलिस ने किया खुलासा

  • 3 years ago
भाई ने इस वजह से ली भाई की जान, पुलिस ने किया खुलासा
#Bhai ne bhai ki li jaan #Yah hai mamla #Police ne kiya khulasha
गाजीपुर में 18 दिसंबर को हुई हत्या का एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने प्रेसकांफ्रेन्स कर खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि प्रोपर्टी के विवाद को लेकर भाई ने ही भाई की हत्या कर लाश को घर के अंदर रजाई,कंबल से छिपा दिया था। 2 दिन बाद जब लाश से बदबू आने लगी तो घटना की जानकारी हुई थी। घटना की जानकारी होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और मामले की जांच की जा रही थी।

Recommended