दोहरा हत्याकांड, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने शव हाईवे पर रखकर लगाया जाम
  • 3 years ago
शामली। बीते शनिवार को गांव खंद्रावली के पंचायत भवन में प्रधान सोमपाल व समर्थकों द्वारा चलाई गई गोली से कर्मवीर सिंह व राहुल की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के भाई प्रदीप कुमार द्वारा प्रधान प्रधान पुत्र सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई थी। शनिवार की देर रात्रि को मृतक कर्मवीर का सब पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया । कर्मवीर के परिजनों सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हत्यारोपी प्रधान व उसके पुत्र सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर दिल्ली राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी के निकट रखकर जाम लगा दिया। राजमार्ग पर जाम लगाने की सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। राजमार्ग पर प्रदर्शन कर रहे परिजनों व ग्रामीणों  ने हत्यारोपी प्रधान व उसके पुत्र सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करता तब तक मृतक कर्मवीर सिंह के शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। इसके पश्चात शामली सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की।
Recommended