International Human Solidarity Day: वर्तमान में कितना जरूरी है अंतरराष्ट्रीय एकता | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Every year on December 20th, International Human Solidarity Day seeks to celebrate the word’s unity in diversity. It’s also a day to raise awareness about the importance of solidarity. Solidarity is defined as an awareness of shared interests and objectives that create a psychological sense of unity.

वर्तमान परिदृष्य में देखें तो कोरोना वायरस महामारी को लेकर उतपन्न परिस्थिति में पूरी दुनिया को मानवता की रक्षा के लिए एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है. क्योंकि इस महामारी के कारण पूरी मानवता खतरे में है. इस महामारी से निपटने के लिए कई देशों में वैक्सीनेशन का काम शुरू होनेवाला है बल्कि एक-दो देशों में शुरू हो भी चुका है. लेकिन खासकर जो गरीब देश हैं वहां टीकाकरण को लेकर कई तरह की परेशानियां हैं, ऐसे में जरूरत है वैश्विक एकजुटता की ताकि पूरी दुनिया में पूरे विश्व के लोगों को इस महामारी से बचा सकें. इसलिए इस साल का अंतराष्ट्रीय एकजुटता दिवस बेहद ही अहम है.

#InternationalHumanSolidarityDay #20December #OneindiaHindi
Recommended