Coronavirus Research: ठंड में सतह पर लंबे वक्त तक रह सकता है कोरोना ! | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Scientists have used virus-like particles to predict how environmental factors affect the survival of the novel coronavirus on surfaces, and found that the COVID-19 virus may remain infectious longer as temperatures drop in winter.

वैज्ञानिकों का एक रिसर्च इस बात को तस्दीक करता है. बायोकेमिकल एंड बायोफिजिकल रिसर्च कम्युनिकेशन्स नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, वायरस जैसे कण कोरोना वायरस के बाहरी ढांचे जैसे होते हैं. अमेरिका के यूटाह विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कहा कि वीएलपी उसी लिपिड और तीन प्रकार के प्रोटीन से बने खोखले कण होते हैं जैसा कोरोना वायरस में होता है लेकिन उनमें जीनोम नहीं होता इसलिए उनसे संक्रमण का खतरा नहीं होता.

#CoronavirusStudy #Covid-19 #OneindiaHindi
Recommended