Coronavirus India Update : कुल मामले एक करोड़ के पार, 24 घंटे में 25,153 नए केस | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The total number of corona infects in India has crossed 10 million. Meanwhile, the news of relief is that the pace of Corona (Covid-19) has slowed in the country for the last few weeks. With the decrease in new cases, the number of corona patients recovering is increasing continuously. According to the Union Health Ministry, the total number of people recovering is about 30 percent more than the active cases. According to the latest data released by the Union Health Ministry, 25,153 new cases of corona have been reported in India in the last 24 hours. The number has grown to 1,00,04,599.

भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है. इस बीच राहत की खबर ये है कि देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना (Covid-19) की रफ्तार धीमी हुई है. नए मामलों में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या एक्टिव मामलों से करीब 30 प्रतिशत अधिक है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,153 नए केस सामने आए हैं.जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,00,04,599 हो गई है।

#Coronavirus #Covid19
Recommended