Fact Check: किसानों के समर्थन में 25,000 Soldiers ने लौटाए Shaurya Chakra ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In the wake of farmers’ protest against three farm laws, a Telugu newspaper has claimed that 25 thousand soldiers of the Indian Army have returned their Shaurya Chakra medals. The report in Prajashakti newspaper states that the medals were returned in order to express solidarity with the farmers.

एक अखबार ने दावा किया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय सेना के 25,000 सैनिकों ने अपने शौर्य चक्र पदक वापस कर दिए हैं. प्रजाशक्ति की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए किसान बिल के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए ये पदक लौटाए गए हैं. ये मैसेज सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. जानिए क्या है सच ?

#FactCheck #IndianArmy #FarmersProtest

Recommended