शामली- तेज रफ्तार डीसीएम ने काम से लौट रहे बाइक सवार मजदूरों को कुचला, परिजनों में मचा कोहराम
  • 3 years ago
शामली के कैराना क्षेत्र के पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार डीसीएम ने फैक्ट्री से लौट रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डीसीएम चालक को ​हिरासत में ले लिया गया है। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कैराना कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निकट भूरा चुंगी निवासी वसीम (24) पुत्र जमील, अकरम (40) पुत्र असलम व शाहरूख (20) पुत्र ताहिर हरियाणा के जिला पानीपत के सनौली—कुराड़ में स्थित एक कंबल फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। फैक्ट्री से काम करने के बाद मंगलवार देर रात तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। बाइक वसीम चला रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही वह पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर गांव पंजीठ के निकट पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से हरियाणा की ओर जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही तीनों मजदूरों की मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Recommended