Kailash Vijayvargiya की सुरक्षा में इजाफा,मिली Z सिक्योरिटी-बुलेट प्रूफ गाड़ी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The security of Bharatiya Janata Party general secretary Kailash Vijayvargiya has been increased. In fact, in West Bengal, BJP President JP Nadda's convoy was attacked, during this time stones were also thrown on Kailash Vijayvargiya's car, in which he got hurt.After this attack, now the security of Kailash Vijayvargiya has been increased, they have been given Z category security. Kailash Vijayvargiya will be given a bullet proof vehicle.

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. दरअसल बीते दिनों पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे जिसमें उन्हें चोट आई थी. इसी हमले के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ गाड़ी दी जाएगी।

#KailashVijavargiya #WestBengal

Recommended