महरौनी विधानसभा क्षेत्र में निकाली गयी विशाल किसान यात्रा
  • 3 years ago
कृषि बिल को वापस लेने के लिए जैसे-जैसे दिल्ली में किसानों का आंदोलन आगे बढ़ रहा है, वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में अभियान को तेज किये हुये हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये शनिवार को ललितपुर की महरौनी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों क्षेत्रों में बाइक व ट्रैक्टरों से किसान यात्रा निकाली गयी। यात्रा को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। मौके पर सपाईयों ने कृषि बिल को किसानों के खिलाफ बताते हुये इस बिल को तत्काल वापस लिये जाने की मांग उठायी।
किसान यात्रा को रवाना करते हुये सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव ही किसानों के हितार्थ व कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन किया है। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा कृषि बिल को संशोधित करते हुये लोकसभा में अपने ही बहुमत से पारित कर लिया है। यह बिल किसानों को नहीं, बल्कि उद्योगपतियों को मालामाल कर देगा। प्राईवेट सेक्टर में किसान उद्योगपतियों द्वारा तय किये जाने वाले मूल्य पर ही खाद्यान्न बेचने को बाध्य हो जायेंगे। तो वहीं किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जायेंगे। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में रहने वाले किसानों से जागरूक होकर किसान विरोधी कृषि बिल को तत्काल वापस लिये जाने की मांग को प्रबल करने का आह्वान किया। विशाल किसान यात्रा ग्राम सैदपुर से शुरू होकर ग्राम नैनवारा, दरौना, छायन, कुम्हैड़ी, बारौन, बगसपुर, कोरवास, खिरिया, भौंड़ी, कुस्माड, जमुनझिर, क्योलारी, बम्होरी बहादुर सिंह, जखौरा का भ्रमण करते हुये किसान यात्रा का महरौनी में समापन किया गया। प्रत्येक गांव में सपाईयों द्वारा निकाली गयी इस किसान यात्रा को भरपूर समर्थन मिला, तो वहीं किसानों ने एकजुटता दिखाते हुये कृषि बिल को तत्काल निरस्त किये जाने की मांग उठायी। इस दौरान पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, अमर सिंह, सरफराज अली, नीलेश झा, बिल्ले तिवारी, संजू बरार, प्यारेलाल छायन, सुरेन्द्र जगारा, कोमल बरार, सूरज सिंह राजपूत, घनश्याम पटेल, कोमल राजपूत, दीनदयाल राजपूत, वाहिद खान, संतोष लहरन, राजीव रुकवाहा, वीरसिंह रुकवाहा, इन्द्रपाल देवरान, राजेश मड़ावरा, भगवान सिंह, राजू राजा, मुकेश बरार, रतिराम पाल, शीलचन्द्र राजपूत, नोने राजा बारौन, मुकुन्द सिंह, रंधीर सिंह, छन्नू कुशवाहा, लक्खू कुशवाहा, पवन खटीक, उमाशंकर सेन, रामबिहारी झा, अमर सिंह राजपूत, नवलकिशोर बरार, अनिल कुशवाहा, सुजान राजपूत, भानुप्रताप सैदपुर सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recommended